जन्मदिन के अवसर पर गर्लफ्रेंड से की सगाई: भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई कर ली.
अक्षऱ पटेल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर आपने फैंस को इसकी जानकारी दी.
अक्षर पटेल का 20 जनवरी को जन्मदिन भी था. ऐसे में उन्होंने सगाई कर अपना जन्मदिन खास व यादगार बना लिया.
इस खास मौके पर अक्षर और मेहा के परिवार के लोगों के साथ कुछ करीबी भी मौजूद रहे.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं
इसके बाद से फैंस तो फैंस, अक्षर को टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों से भी बधाई मिल रही है.
अक्षर पटेल स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी की यह नई शुरुआत है,
हमेशा के लिए हम एकसाथ हुए. तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा.”
अक्षर पटेल ने इसके साथ अपनी गर्लफ्रेंड मेहा के साथ कई फोटो भी शेयर कीं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, अक्षर ने अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान ही सगाई की प्लानिंग कर रखी थी.
इसका अंदाजा अक्षर की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों से लगाया जा सकता है.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब अक्षर अपनी गर्लफ्रेंड मेहा को सगाई की अंगूठी पहना रहे हैं तो पीछे मेर्री मी का एक बोर्ड भी लगा है.
यानी उन्होंने पहले से ही अपने जन्मदिन को यादगार बनाने की तैयारी कर रखी थी.
सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते ही अक्षऱ को साथी खिलाड़ियों की तऱफ से बधाई मिलने लगी.
ऋषभ पंत, उमेश यादव और ईशान किशन ने इस क्रिकेटर को सगाई की बधाई दी. जयदेव उनादकट ने अक्षऱ को गुजराती में सगाई की बधाई दी. फैंस ने भी सगाई की ढेरो बधाइयाँ दी।
मोहम्मद अनवार खान